¡Sorpréndeme!

UJJAIN: महाकाल के दरबार में शिव धुन से भक्ति, शिव भजन मोह लेंगे आपका मन

2022-08-11 282 Dailymotion

UJJAIN. रक्षा बंधन (Rakshabandhan) पर्व पर महाकाल (Mahakal) के आंगन में नागपुर (Nagpur) के सुयोग बेंड ने प्रस्तुति दी....खासतौर पर पहुंचे इस बेंड के शिव भजन (Shiv Bhajan) ने भक्तों का मन मोह लिया....सुयोग बेंड (Suyog Bend) के 20 लोगों के ग्रुप ने करीब एक घंटे तक अपनी प्रस्तुति दी....जिससे माहौल शिवमय हो गया...भक्ति के इस अनूठे नजारे के बीच रक्षा बंधन के मौके पर परंपरा अनुसार महाकाल मंदिर में सवा लाख लड्डुओं का महाभोग भी लगाया गया....