¡Sorpréndeme!

News strike: एमपी में फिर लगी छात्रसंघ चुनाव पर रोक, बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस को नुकसान

2022-08-10 57 Dailymotion

मध्यप्रदेश के कॉलेज कैंपस लंबे समय से छात्र संघ चुनावों की बाट जोह रहे हैं. लेकिन इस बार भी उनका इंतजार खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा. फिलहाल छात्र संघ चुनाव होने पर ही संशय है. वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे इस पर तो बहस और बाद में होगी. छात्र संघ चुनाव को लेकर इस बार भी सरकार का मूड पॉजिटिव नजर नहीं आ रहा है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यावद ने कोरोना का बहाना बनाकर ये साफ कह दिया है कोविड की स्थिति सामान्य होने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.
Madhya Pradesh News, Hindi News, Bhopal News, News Strike, Students' Union Elections, Rok, BJP, Congress, Harish Diwekar, College, University