¡Sorpréndeme!

Punjab: तरनतारन से गोला बारूद के साथ 2 आतंकी गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर धमाके की बड़ी योजना बेनकाब

2022-08-09 4,451 Dailymotion

Punjab में 15 Auguest से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। TarnTarn के थाना वेरोवाल इलाके से Two Terrorists Arrested किया गया है। इनके कब्जे से गोला बारूद, दो पिस्टल और आधा किलो हेरोइन बरामद की गई है। यह दोनों आतंकी 15 अगस्त पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि उससे पहले ही इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।
#Punjab #Tarntaran #Terrorists
Punjab: तरनतारन से गोला बारूद के साथ 2 आतंकी गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर धमाके की बड़ी योजना बेनकाब