¡Sorpréndeme!

हत्या का बदला लेने निकले थे CM Yogi के मंत्री Rakesh Sachan, इल्जाम लगने से सजा मिलने तक की कहानी

2022-08-09 6 Dailymotion

CM Yogi's Minister Rakesh Sachan: अदालत (Court) से अपनी सजा की कॉपी लेकर फरार हो जाने वाले यूपी के मंत्री (UP Minister) राकेश सचान (Rakesh Sachan) अचानक से देशभर में सुर्खियां बन गए। ये बात और है कि फरारी के दो दिन बाद वो अदालत पहुंचे और उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई, जिसके तुरंत बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई। मगर हर किसी के जेहन में एक सवाल जरूर कौंध गया कि आखिर 31 साल पहले ऐसा भी क्या हुआ था कि राकेश सचान पर आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज हो गया। जनसत्ता (Jansatta) की इस खास रिपोर्ट में कहानी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की कैबिनेट के इन्हीं विवादित मंत्री जी की...