एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास और पति निक जोनास के साथ तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो पूल के किनारे बैठी हुईं हैं . वहीं दूसरी फोटो में खाने से सजी हुई टेबल भी नजर आ रही है. साथ ही तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका (Priyanka Chopra) ने लिखा, 'रविवार @sonahomenyc (दिल की आंखें इमोजी) के साथ' वहीं तीसरी तस्वीर में प्रियंका ने टेबल का क्लोज-अप व्यू दिया है
#PriyankaChopra #NickJonas #PriyankaChopra #MaltiMarieChopraJonas #MaltiMarieChopraJonas