रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राखियों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. वहीं बाजार और दुकानें भी सुंदर सुंदर राखियों से पटे पड़े हैं,इसी कड़ी में गुजरात के सूरत में इस बार डायमंड की राखियां (Diamond Rakhi) लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, यहां धागे से बनी राखियों से लेकर सोने, चांदी, प्लेटिनम और हीरे जड़ित सभी तरह की राखियां मिल रही हैं.
#RakshaBandhan2022 #DiamondRakhi
raksha bandhan, raksha bandhan 2022, raksha bandhan, rakhi collection, diamond rakhis, rakshabandhan festival, gujarati businessman, eco-friendly diamond rakhis, gujarat, surat, raksha bandhan date and time, raksha bandhan Shubh muhurat, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़