¡Sorpréndeme!

CM Nitish Kumar और BJP के बीच क्यों बढ़ा टकराव, क्या Tejashwi Yadav के साथ सरकार बनाने वाली है JDU?

2022-08-08 21 Dailymotion

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में जो उथल-पुथल मची है.... सियासी गलियारे में यही चर्चा है कि बिहार में कभी भी सरकार की सूरत बदल सकती है.... नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी (BJP) से दूरी बनाने लगे हैं... कहा जा रहा है बीजेपी आरसीपी सिंह (BJP RCP Singh) के बहाने बिहार में भी खेल करने वाली थी.... जिसे नीतीश ने पहले ही भांप लिया.