¡Sorpréndeme!

Bangladesh की 75 लड़कियों संग शादी, सरहद पार कर देह व्यापार का गंदा काम, कौन है Munir उर्फ Munirul

2022-08-08 4 Dailymotion

Munir who Married 75 Bangladeshi Girls: मुनीर उर्फ मुनीरुल... इस शख्स को इंदौर पुलिस ने 10 महीने पहले सूरत से गिरफ्तार किया था, तब इसकी शादियों की चर्चा खूब हुई थी। 28 साल की उम्र में एक-दो नहीं, इसने 75 शादियां की थीं। लड़कियों को बॉर्डर पार करवाने के लिए मुनीर उनसे शादी करता था, फिर सरहद पार करवा कर छोड़ देता था। मगर इस मामले में हुए नये खुलासे ने सबके होश उड़ा दिए हैं। इंदौर पुलिस की मानें तो मुनीर भारत लाने के बाद उन लड़कियों को देह व्यापार में धकेल देता था...