¡Sorpréndeme!

Jharkhand Schools: क्या झारखंड के स्कूलों में इस्लामीकरण की हो रही थी साजिश, क्या बोले निशिकांत दूबे

2022-08-08 4 Dailymotion

बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे (BJP MP Nishikant Dubey) झारखंड के कुछ स्कूलों में रविवार के बदले शुक्रवार छुट्टी दी जा रही थी... इसे लेकर इन दिनों विवाद बढ़ गया है... मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि ऐसा लगभग झारखंड सरकार (Jharkhand Government) 1800 स्कूलों में हो रहा है... सांसद ने लोकसभा में इस मामले की जांच एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) से कराने की मांग की है...