चाकूबाजी में घायल युवक की स्थित खतरे बाहर, घायल के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक
2022-08-07 51 Dailymotion
टिकरापारा यादव मोहल्ले में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल शुभम उर्फ गौरव यादव पिता संतोष (27) पर मोहल्ले के ही अजय साहू पिता रामू साहू (24) से पूर्व विवाद के चलते हमला कर दिया था। हमले में घायल अब खतरे से बाहर है।