¡Sorpréndeme!

BHIND: बीजेपी नेता केपी सिंह का वीडियो वायरल, कलेक्टर से बेईमानी करवाकर जिताया चुनाव

2022-08-07 5 Dailymotion

Bhind. वीडियो में दिख रहे नेताजी(leader) केपी सिंह भदौरिया हैं...जोकि भिंड(Bhind) में बीजेपी(BJP) के बड़े नेता है...वर्तमान में इनकी बहू कामना सुनील सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष(zila panchayat president) पद पर काबिज हुईं हैं...भाषण के दौरान केपी सिंह भदोरिया कहते हुए नजर आ रहे हैं...उनका प्रण था कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनकर रहेंगे...चाहे उसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री के दरवाजे को भी क्यों ना तोड़ना पड़े...क्योंकि 12 साल पहले वह मुख्यमंत्री के पास गए थे...और मैंडेट की मांग की थी...लेकिन उनका मैंडेट हटा लिया था...इस बार उन्होंने तय किया जा मुख्यमंत्री कहें चाहे मंत्री कहें उन्हें हर हालत में जिला अध्यक्ष बनना था...इतना ही नहीं बीजेपी नेता केपी सिंह 12 साल पहले जिला पंचायत चुनाव में की गई गड़बड़ी को स्वीकार कर रहें है...साथ ही तत्कालीन कलेक्टर से बेईमानी करवाकर अजय सिंह की मां विद्या देवी को चुनाव जिताने की बात कह रहें हैं...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #BJPleader #KPSingh #BhindNews #VideoViral #ChiefMinister