पिछले काफी समय से अपनी ही सरकार पर निशना साध रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Modi Govt) को कटघरे में खड़ा किया है. वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए पूछा है, 'सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका है?'. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मुफ्त की रेवड़ी' लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है.
#VarunGandhi #BJP #PMModi
varun ganhdi, varun gandhi on pm modi, narendra modi, BJP MP varun gandhi targets govt, PM Modi govt, BJP MP, varun gandhi attacks Modi govt, मुफ्त की रेवड़ी' विवाद, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़