¡Sorpréndeme!

सातवीं मोहर्रम पर निकला जुलूस, इमाम हुसैन की याद में बांटा लंगर-ए-हुसैनी

2022-08-06 17 Dailymotion

सातवीं मोहर्रम शनिवार से शहर में मुहर्रम के जुलूसों का सिलसिला भी तेज हो गया। जुलूस का केंद्र नखास रहा। अलीनगर, बड़े काजीपुर, हुमायूंपुर, अजयनगर, गोरखनाथ, रसूलपुर, दशहरीबाद, नथमलपुर, जमुनहिया बाग, शाह मारूफ, जाफरा बाजार, बहरामपुर, घोसीपुरवा, बख्तियार, छोटे काजीपुर, मियां बाजार, शाहपुर, बड़गो, बनकटी चक, बेनीगंज, हाल्सीगंज आदि तमाम इमाम चौकों से जुलूस निकाले गए। ये सभी जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से गुजरकर फिर इमाम चौक पर आकर समाप्त हुए। जुलूस में नौजवानों ने करतब भी दिखाए। रौशन चौकी, चिंडोल, सद्दे, ऊंट, घोड़े, बैंड और अलम जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। मियां बाज़ार स्थित इमामबाड़ा में मियां साहब ने अपने हमराहियों के साथ गश्त किया। इमामबाड़े में मेला अपने शबाब पर है।