¡Sorpréndeme!

आसमां में पहली बार 'स्वदेशी' तोप की 'दहाड़', आजादी के पर्व को लेकर हाई अलर्ट

2022-08-06 16,990 Dailymotion

आजादी के महापर्व 15 अगस्त पर पहली बार लाल किले से पूर्णतया स्वदेशी तोप से सलामी दी जाएगी। इसके लिए लाल किला मैदान में दो तोप तैनात कर दी गई हैं। ऐसा पहली बार होगा जब पूरी तरह से भारत में बनी तोप से सलामी दी जाएगी। इसके लिए रोजाना सुबह तोप दाग के रिहर्सल भी की जा रही है।
#independenceday #azadikaamritmahotsav #lalkila #redfort