आजादी के महापर्व 15 अगस्त पर पहली बार लाल किले से पूर्णतया स्वदेशी तोप से सलामी दी जाएगी। इसके लिए लाल किला मैदान में दो तोप तैनात कर दी गई हैं। ऐसा पहली बार होगा जब पूरी तरह से भारत में बनी तोप से सलामी दी जाएगी। इसके लिए रोजाना सुबह तोप दाग के रिहर्सल भी की जा रही है।
#independenceday #azadikaamritmahotsav #lalkila #redfort