¡Sorpréndeme!

Article 370 : Shrinagar में PDP का प्रदर्शन, Mehbooba Mufti ने 370 खत्म किए जाने को बताया काला फैसला

2022-08-05 23,244 Dailymotion

अनुच्छेद 370 को आज ही के दिन तीन साल पहले केंद्र की मोदी सरकार ने खत्म किया है। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभाजित किया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को श्रीनगर में पीडीपी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पीडीपी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने किया। महबूबा मुफ्ती ने आज के दिन को 'काला दिन' और 370 हटाए जाने को 'काला फैसला' करार दिया....

Article 370 : Shrinagar में PDP का प्रदर्शन, Mehbooba Mufti ने 370 खत्म किए जाने को बताया काला फैसला

#jammu_kashmir #pdp #mehboobamuftiprotest