¡Sorpréndeme!

इस घातक मिसाइल से हुआ था आतंक के सरगना का खात्मा, सटीकता के साथ हमला करने में सक्षम है R9X

2022-08-03 1 Dailymotion

अलकायदा (Al Qaeda) प्रमुख अल जवाहिरी (Al-Zawahiri) का आतंक (Terrorists) जिस मिसाइल ने खत्म किया...उससे आप अब तक अनजान होंगे...अमेरिका (Us) ने काबुल में जिन 2 मिसाइलों (Missiles) को दाग कर जवाहिरी का अंत किया...इस अटैक (Attacks) के बाद उस जगह पर धमाके के निशान नहीं देखे गए...और ना ही कोई कैजुअल्टी हुई... इसके बाद से यह सवाल उठ रहे है कि आखिर अमेरिका ने ऐसी कौन सी मिसाइल दागी...जिससे बिना विस्फोट के जवाहिरी मारा गया....दरअसल अल जवाहिरी को मार गिराने वाली R9X हेलफायर मिसाइल है, जिसे निंजा भी कहा जाता है....इसमें विस्फोटक की जगह रेजर ब्लेड लगे होते हैं जो टारगेट (Targets) को निशाना बनाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देता है....आईए आपको बताते हैं कि R9X मिसाइल कितनी खतरनाक होती है...