¡Sorpréndeme!

BETUL: प्रशासन की लापरवाही के शिकार सांसद, डेढ़ महीने बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी FIR

2022-08-02 133 Dailymotion

नगर पालिका के चुनाव के वक्त बैतूल सांसद दुर्गादास उइके का एक पत्र सामने आया था । सांसद ने पत्र राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा था और इसमें लिखा कि नगर परिषद मुतलाई में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष शिवहरे और दुर्गासिंह चंदेल दोनों का ट्रांसफर किया जाए क्योंकि दोनों दूसरी राजनीतिक विचारधारा के है और सरकारी पद पर रहते हुए उस पार्टी का प्रचार करते हैं... ये पत्र जारी हुआ तो हड़कंप मच गया....लेकिन इसके बाद दुर्गादास उइके ने ही एक पत्र लिखा कि उनकी तरफ से ये पत्र जारी नहीं हुआ बल्कि उनके लैटरहेड का फर्जी इस्तेमाल किया गया.. उइके ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा लेकिन अबतक FIR नहीं हुई...