¡Sorpréndeme!

Landslide Himachal: सुंडला-कोटी मार्ग पर अचानक दरका पहाड़, दहशत में जान बचाकर भागे लोग

2022-08-02 40 Dailymotion

himachal प्रदेश के chamba जिले में Sundla Koti road पर अचानक mountain broken गया। पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा व बड़े-बड़े stone road और नदी में गिर गए। इससे मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई। गनीमत ये रही कि पहाड़ी से आए मलबे की जद में कोई वाहन या व्यक्ति नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक महाजन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मार्ग को बहाल करने के लिए विभागीय मशीनी और मैन पावर को मौके पर भेज दिया गया है।