¡Sorpréndeme!

कोलकाता में पार्थ पर महिला ने फेंका सैंडल, कहा -पार्थ को लगती चप्पल तो ज़्यादा खुश होती'

2022-08-02 4 Dailymotion

शिक्षक भर्ती मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के प्रति लोगों में नफरत बढ़ती जा रही है. उनके प्रति लोगों में बढ़ रहे क्रोध की जीती-जागती तस्वीर मंगलवार को देखने को मिली. शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी पर आज एक महिला ने चप्पल फेंक दी और कहा कि ये नेता लोग जनता का पैसा लूट रहे हैं.

#parthachatterjee #arpitamukherjee #sscscam #westbengal #mamtabanerjee