¡Sorpréndeme!

राज्य से 30 लाख तिरंगों का ऑर्डर, निजी आवास पर रात भर फहर सकेगा झंड़ा

2022-08-02 25 Dailymotion

जयपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राजस्थान ने केन्द्र सरकार को 30 लाख झंडों का ऑर्डर दिया है। इस कार्यक्रम के तहत राजस्थान समेत देश के सभी राज्यों में तिरंगों की आपूर्ति केन्द्र सरकार की ओर की जाएगी। आम जन के लिए न