नागपंचमी के मौके पर मंगलवार से रामगढ़ताल किनारे संध्या आरती की शुरुआत होगी। शाम 6.30 बजे नया सवेरा की सीढ़ियों पर आरती का आयोजन होगा। इसी के साथ गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब हर प्रमुख त्योहारों पर ताल किनारे आरती कराएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने रामजी घाट आरती समिति की पहल पर संध्या आरती की अनुमति दे दी है। नागपंचमी से इसकी शुरुआत करने का निर्णय किया गया है। नया सवेरा पर होने वाली आरती 50 मिनट की होगी। जीडीए आरती स्थल पर साफ-सफाई कराएगा। देवी, देवताओं के अलावा संतों की भी आरती की जाएगी।