परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह की विधानसभा सुरखी के राहतगढ में जनपद पंचायत क्षेत्र की एक निर्वाचित आदिवासी महिला जनपद सदस्य को अपहृत कर बलपूर्वक वोट डालने से रोका गया जिससे वह जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया से वंचित हो गई। चार दिन तक अपहरणकर्ताओं के कब्जे में रहने के बाद उक्त महिला राहतगढ़ पुलिस थाने पहुंची।
#sagar #janpadsadasy #govind Rajpoot #mpnews
#अपहरण