¡Sorpréndeme!

West Bengal: Chief Minister Mamata Banerjee का ऐलान, राज्य में बनेंगे 7 नये जिले

2022-08-01 74 Dailymotion

West Bengal की Chief Minister Mamata Banerjee ने राज्य में 7 नए जिले बनने का ऐलान किया है। इससे पहले वे कई मौकों पर नए जिले बनाने की बात कर चुकी हैं। सोमवार को CM Mamata Banerjee ने केबिनेट की बैठक ली। इस बैठक में 7 नए जिले बनाने का निर्णय लिया गया है। CM Mamata Banerjee ने कहा कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल हैं।
#westbengalnews #westbengal #cmmamtabanerjee #cmmamata