¡Sorpréndeme!

News Strike: आखिरी चरण में है शिवसेना के 'तीर कमान' की जंग, जानिए क्यों Eknath shinde का पलड़ा है भारी

2022-07-29 26 Dailymotion

छह साल...सात ऑपरेशन लोटस, चार ऑपरेशन पूरी तरह से कारगर, कमल खिला और पुरानी सरकार चुटकियों में धराशाई हो गई...हाल ही में महाराष्ट्र में यही सियासी भूचाल आया...लेकिन यहां हुआ ओपरेशन लोटस कई मायनों में दूसरे राज्यों में हुए ओपरेशन लोटस से अलग है...शिवसेना से अलग हुए एकनाथ शिंदे न सिर्फ उद्धव ठाकरे की सत्ता छीनी... पुराने साथी नहीं छीने बल्कि अब उनकी पुश्तैनी पार्टी भी हथियाने की तैयारी में है..ऑपरेशन लोटस को बीजेपी ने कभी आधिकारिक रूप से अपना माना नहीं है....ये नाम म़ीडिया का दिया हुआ ही माना जाता रहा है...सात राज्यों में से तीन में ये ऑपरेशन फेल हुआ...और चार में सफल रहा..लेकिन महाराष्ट्र में तो ऑपरेशन लोटस ने न सिर्फ सरकार गिराई...बल्कि शिवसेना की सर्जरी के लिए ऐसी चीड़ फाड़ कर डाली कि..न सरकार बची और न पार्टी बचती नजर आ रही है...बीजेपी जो मध्यप्रदेश, कर्नाटक और उत्तराखंड में नहीं कर पाई वो महाराष्ट्र में होने जा रहा है....कंधा एकनाथ शिंदे का है, ट्रिगर दबाने की जिम्मेदारी अब चुनाव आयोग पर है... निशाने पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना है...जो बंदूक है वो बीजेपी की है....
#NewsStrike #OperationLotus #ShivSena, EknathShinde #BJP #Satta #Sarkar #Party #HarishDivekar