आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Andhrapradesh Visakhapatnam) से हैरान करने वाला मामला सामने आया... एक कपल अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने सोमवार को विशाखापट्टनम के आरके बीच (RK Beach Visakhapatnam) पर गया..... इस दौरान पत्नी गायब हो गई.... पति को लगा वो समुद्र में डूब गई है... वह उसके शव की तलाश करता रहा.... युवक के साथ पुलिस ने भी महिला को ढूंढा... लेकिन जब महिला की सच्चाई सामने आई तो पति के होश उड़ गए.