¡Sorpréndeme!

बिहार: पत्नी की जगह पति बना हेडमास्टर, कहा वह नहीं आएगी आपको जो छापना है छाप दीजिए

2022-07-29 316 Dailymotion

कटिहार, 29 जुलाई 2022। बिहार में शिक्षा व्यवस्था आए दिन सवालों के घेरे रहती है। अभि शुक्रवार को अवकाश का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामले ने तूल पकड़ने लगा है।। बताया जा रहा है कि कटिहार के एक सरकारी स्कूल में पत्नी क जगह पर हेडमास्टर की कुर्सी उनके पति संभाल रहे हैं। ग़ौरतलब है कि वह विद्यालय के संचालन की सारी ज़िम्मेदारियों को ख़ुद ही संभाल रहे हैं। सरकारी वेतन पत्नी उठा रही है और हेडमास्टर की कुर्सी पती संभाल रहे हैं।