¡Sorpréndeme!

DELHI: सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपत्नि वाले बयान पर सदन में हंगामा जारी , बीजेपी ने किया प्रदर्शन, सोनिया और स्मृति की बहस

2022-07-29 22 Dailymotion

DELHI. महामहिम द्रोपदी मुर्मु को राष्ट्रपत्नी कहने पर गुरुवार को लोकसभा में दिनभर हंगामा होता रहा...जिसके बाद लोकसभा को कल तक के स्थगित कर दिया गया....सरकार की तरफ से सबसे ज्यादा रौद्र रूप केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का देखने को मिला...इस दौरान स्मृति इरानी ने सोनियां गांधी पर सीधा हमला करते हुए माफी मांगने की मांग की....उधर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले में घिरने बाद मांफी मांगी है...इस दौरान उन्होने मामले में सोनिया गांधी का नाम न घसीटने की अपील की...