¡Sorpréndeme!

BHOPAL:मप्र को मिले पुरस्कार पर सवाल, शराब की खपत और आय दोनों बढ़ी फिर भी नशामुक्ति में अव्वल !

2022-07-28 35 Dailymotion

मप्र सरकार को 30 जुलाई को नशा मुक्त भारत अभियान में बेहतर राज्य का अवार्ड मिलने जा रहा है... ये अवार्ड इसलिए दिया जा रहा है कि मप्र में नशा मुक्ति अभियान में बेहतर काम किया... लेकिन अवार्ड और आंकड़ें दोनों में अंतर नजर आता है और इसलिए इस अवार्ड पर सवाल उठते हैं...