प्रदेश में आज 170 जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई.... इस दौरान कई जगहों पर जमकर विवाद देखने को मिला... कहीं पर तोड़फोड़ हुई तो कहीं लाठीचार्ज तक की नौबत आ गई... कहीं कहीं तो पद के दावेदार सुरक्षा घेरे में आते हुए दिखाई दिए... लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने समर्थित उम्मीदवारों के जीत का दावा कर रहे हैं।
#MadhyaPradeshNews #Sutradhar #BhopalNews #JanpadPanchayatNews #JanpadPanchayatElections #Lathicharge #Police #Ruckus #Supporters