¡Sorpréndeme!

स्कूल में भरा पानी, मंदिर में करा रहे पढ़ाई

2022-07-27 26 Dailymotion

टोंक. राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौजा बैरवान जवाली में बरसात का पानी भर गया। ऐसे में शिक्षक समीप के मंदिर में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। दरअसल स्कूल के चारों ओर नालेनुमा मार्ग है। ऐसे में इसमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है।