Elon Musk Nicole Shanahan: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर अपने बिजनेस प्लान और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं... इस बार एलन मस्क को लेकर दावा किया गया है कि... उनका गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ( Sergey Brin) की पत्नी निकोल शनाहन (nicole shanahan) के साथ कथित तौर पर अफेयर है... और इसी वजह से ब्रिन ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला किया... 'द वाल स्ट्रीट जर्नल' ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका दावा किया है... हालांकि इस दावे को एलन मस्क गलत बताया है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन है सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनाहन और कैसे हुई थी इनकी मुलाकात...