¡Sorpréndeme!

Baghpat News : आवारा पशुओं का आतंक, व्यापारी को छह फुट उछालकर जमीन पर पटका

2022-07-27 9,514 Dailymotion

#baghpat news, #stray animal, #Baghpat_news_hindi # बागपतन्यूज #westupnews
बागपत। नगर की गली मोहल्ले से लेकर बाजार और मुख्य मार्गों पर आवारा पशु बैठे रहते हैं, जिससे लोगों का रास्तों से निकलना मुश्किल है। ये पशु लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। सराफा बाजार में संजय कुमार की दुकान है। सोमवार वह अपने घर से दुकान पर जा रहे थे, जब वह बाजार में अपनी दुकान के पास पहुंचे तो पीछे से आवारा पशु ने हमला कर घायल कर दिया। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से नगर में घुस रहे आवारा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला में भिजवाने की मांग की है।