¡Sorpréndeme!

Jabalpur: अचानक दुकान के अंदर घुसे सांडों में होने लगा दंगल, तो फिर हुआ ये सब

2022-07-27 13 Dailymotion

जबलपुर, 27 जुलाई: ज़रा सोचिए अगर हट्टे-कट्टे दो सांड अचानक आपके घर या दुकान के अंदर घुस आए और उनके बीच लड़ाई होने लगे तो क्या हाल होगा? कुछ ऐसा ही मप्र के जबलपुर में एक दुकान में हुआ। अचानक अंदर घुसे दो सांडों के बीच दंगल होने लगा, दुकान कैमरे की थी, तो वहां लगे CCTV कैमरों में सांडों की लड़ाई कैद हो गई। इस दौरान दुकानदार ने भागकर किसी तरह पानी जान बचाई।