कोटा में चम्बल की लहरों पर दौड़ी रिमोर्ट से चलने वाली बोट
2022-07-27 24 Dailymotion
कोटा. संभाग में बारिश के चलते नदी.नाले उफान पर हैं। ऐसे में किसी भी आपदा से निपटने के लिए मंगलवार को एसडीआरएफ के जवानों ने चम्बल की लहरों पर लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया। साथ ही नए उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया।