¡Sorpréndeme!

Kargil Diwas: कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को किया नमन, हिमाचल के 52 वीरों ने पाई थी शहादत

2022-07-26 1 Dailymotion

Kargil Vijay Diwas के मौके पर हिमाचल प्रदेश में Martyrs को याद किया गया। मुख्यमंत्री jairam thakur मंगलवार सुबह hamirpur में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने टाउन हॉल ही में आयोजित राज्य स्तरीय Kargil Day Celebrations की अध्यक्षता की। इसी तरह Martyrs Memorial Dharamsala में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मशाला स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर केवीपीएस संबियाल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।