NEEMUCH. हाल ही में मप्र में नगरीय निकाय चुनाव संपंन्न हुए हैं। कई जिलों में चौकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं। सत्ताधारी बीजेपी को इन चुनावों में बड़ा झटका लगा है। नीमच जिले में इस बार जो कमाल आम आदमी पार्टी भी नहीं दिखा सकी वो कमाल भारत सरकार के निशाने पर रही एसडीपीआई ने दिखा दिया। पूरे मध्यप्रदेश मे सबसे बेहतर प्रदर्शन नीमच के वार्ड 10 में अरबिना बी, वार्ड 11 में जाफर शाह और मनासा के वार्ड 14 से आमना बी ने किया और कांग्रेस भाजपा को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की।