¡Sorpréndeme!

भारत में मंकीपॉक्स के मिले चार केस, जानिए क्या हैं उपचार और लक्षण ? | Monkeypox India

2022-07-25 108 Dailymotion

Monkeypox India: कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि Monkeypox को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है... दिल्ली में भी एक मरीज में इसकी पुष्टि हुई है... चौंकाने वाली बात है कि दिल्ली में जिस मरीज में इस बीमारी की पुष्टि हुई है... वो विदेश भी घूमने के लिए नहीं गया है.... पहले कहा जा रहा था कि विदेश घूम कर आए लोगों में ही इसकी पुष्टि हो रही है... ऐसी खबरों मे World Health Organization यानी WHO की भी चिंता बढ़ा दी है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कैसे फैलता है मंकीपॉक्स और बचाव कैसे करें....