¡Sorpréndeme!

Truck Accident Shimla: शिमला में बेकाबू ट्रक ने दो दर्जन गाड़ियों को मारी टक्कर, आठ लोगों को आईं चोटें

2022-07-25 1 Dailymotion

himachal प्रदेश की राजधानी shimla के Bhattakufar में सोमवार को एक बेकाबू truck ने एक के बाद दो दर्जन vehicles को hits मार दी। इस हादसे में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक Vicky Chauhan समेत करीब आठ लोग घायल हुए हैं। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना ढली से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार break fail होने के बाद सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गाड़ियों से टकरा गया। हादसे में लोक गायक विक्की चौहान और उनके परिवार को भी चोटें आई हैं। सभी आठ घायलों को आईजीएमसी शिमला में प्राथमिक उपचार दिया गया।