¡Sorpréndeme!

Smriti Irani को बचाने के लिए Tajiender Pal Singh Bagga ने लिया झूठ का सहारा, तुरंत होगया खुलासा

2022-07-23 76 Dailymotion

Smriti Irani की बेटी ज़ोइश ईरानी के गोवा के होटल Silly and Souls को लेकर कांग्रेस ने इस्तीफा माँगा तो बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह पाल बग्गा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. लेकिन जैसे ही उन्होंने ये स्क्रीनशॉट शेयर किया तो उनकी पोल खुल गई. इसमें उन्होंने ये दावा किया था की Smriti Irani की बेटी को कांग्रेस के कहने पर निशाना बनाया जा रहा है और उनकी बेटी तो US पढ़ रही है उनका बिज़नेस से कोई भी लेना देना नहीं। लेकिन उसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वो वीडियो शेयर किया जिसने वो एक फ़ूड ब्लॉगर को ये बता रही है वो रेस्टूरेंट उनका है।

#PawanKhera #Congress #Goa #SmritiIrani #ZoishIrani #RahulGandhi #HWNews