¡Sorpréndeme!

JABALPUR: पहले की मारपीट, फिर कपड़े उतारकर सड़क पर घसीटा

2022-07-22 23 Dailymotion

तस्वीरों में दिख रही बेरहमी जबलपुर(Jabalpur) की है...जहां पर चालीस रुपए(FortyRupees) के लिए एक युवक की कुछ लोगों ने मारपीट कर दी...इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित युवक के कपड़े उतारकर सड़क पर घसीटा...साथ ही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया...घटना गुरुवार रात गढ़ा थाना क्षेत्र की है...वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है...आरोपी पीड़ित युवक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं...