संसद का मानसून सत्र चल रहा है और इस सत्र में हंगामे के बीच सरकार विपक्ष और दूसरे सांसदों के सवालों का जवाब दे रही है. पार्लियामेंट में दिए जवाबो में मोदी सरकार ने बताया है की देश की अलग अलग न्यायलयों में करीब 4 करोड़ से ज़्यादा मामले लंबित है. वहीं सरकार ने ये भी बताया है की उसके पास RTI कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमलो की कोई जानकारी नहीं है.
#NarendraModi #ParliamentMonsoonSession #QuestionHour #LokSabha #RajyaSabha #HWNews