¡Sorpréndeme!

RAIGARH: पुलिस की कसावट बढ़ी तो, तस्करी के नए-नए तरीके ईजाद, Chassis में बनाया गोपनीय चेंबर

2022-07-22 21 Dailymotion

कार(Car) के चेसिस(Chassis) में निकल रहे ये पैकेट गांजे के हैं...गांजा तस्करी(Ganja Smuggler) कर छतरपुर ले जाया जा रहा था...लेकिन तस्कर(Smuggler) छतरपुर पहुंचते उससे पहुंचते उससे पहले ही ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए...मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है..जहां पर पुलिस ने एक कार के चेसिस से 50 किलो गांजा बरामद किया...यह चैंबर कार की डिक्की के निचले हिस्से में बनाया गया था...जो देखने से गाड़ी के चेसिस का हिस्सा लगता है...