Faggan Singh Kulaste : भुट्टे का दाम सुनकर मंत्री जी को लगा "महंगाई का करंट" | GST on Sweet Corn
Faggan Singh Kulaste : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) एक भुट्टे की कीमत सुनकर चौंक गए. भुट्टे के 15 रुपये दाम सुनकर मंत्री हैरान हुए. मंत्री ने बेचने वाले से ये तक कह दिया कि ये तो यहां फ्री में मिलता है.
#Bhutta #SweetCorn #MadhyaPradesh