सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. ये महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है. माना जाता है कि एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों एवं स्वरूपों का ध्यान करते हुए इनकी पूजा करनी चाहिए. एकादशी भगवान विष्णु को अतिप्रिय होता है.
#KamikaEkadashi2022 #KamikaEkadashi2022Katha #KamikaEkadashi2022Significance #NewsNationShraddha