¡Sorpréndeme!

MORENA: बिजली कर्मचारियों को ग्रामीणों ने घेर-घेरकर पीटा, बिल की वसूली करने पहुंची थी टीम

2022-07-22 29 Dailymotion

MORENA. बिजली बिल (Electricity Bill) की वसूली करने लेपा गांव पहुंची बिजली विभाग (Electricity Department) की टीम पर ग्रामीणों (Villagers) ने हमला कर दिया...ग्रामीणों ने कर्मचारियों (Employees) को घेरकर उनके साथ जमकर मारपीट (Assault,) की...दरअसल कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की बात कही थी...जिससे ग्रामीण भड़क गए... और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी...पिटाई का वीडियो वायरल ( Video Viral) होने के बाद पुलिस (Police) ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है...