भोपाल, 21 जुलाई: अभी तक आम इंसान ही महंगाई से परेशान नजर आता है, लेकिन अब केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी महंगाई से परेशान होते नजर आए। सड़क किनारे एक लड़के से भुट्टे खरीदते हुए मंत्रीजी के वायरल वीडियो (viral video) को लेकर यही दावा किया जा रहा है। मंत्रीजी को पंद्रह रुपए का एक भुट्टा महंगा लग रहा है। वह भुट्टा बेचने वाले लड़के को कहते है कि भुट्टा तो यहाँ फ्री में मिलता है। कुछ कम नहीं करोगे।