¡Sorpréndeme!

शिवलिंग पर जल चढ़ाने के हैं ये खास नियम, पालन करने से होते हैं भोलेनाथ प्रसन्न

2022-07-21 151 Dailymotion

सावन (sawan 2022) का महीना 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. ऐसे में शिव जी की जय-जयकार चारों दिशाओं में गूंज रही है. शिव की महिमा अपरंपार है. इस महीने में भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनका अभिषेक करते हैं. अगर इस नियम के अनुसार शिवजी का अभिषेक किया जाता है, तो भोलेनात भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं. तो, चलिए शिवजी को जलाभिषेक (jalabhishek niyam) करने के नियम जानते हैं.  
#Sawan2022 #Sawan2022JalabhishekNiyam #Sawan2022JalabhishekRules #NewsNationShraddha