¡Sorpréndeme!

46 साल में नीली से लाल हुई धरती, नासा के नक्शे में हैरान हुई दुनिया!

2022-07-19 10 Dailymotion

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने हाल ही में दुनिया में पड़ रही भीषण गर्मी का एक नक्शा निकाला है। जिसमें कहा जा रहा है कि आने वाले 46 सालों में धरती नीली की बजाए लाल हो जाएंगी। दरअसल नासा ने एक नक्शा निकाला है जिसमें धरती नीली दिखने की बजाए लाल दिखाई दे रही है और सबसे ज्यादा इसका असर यूरोप, एशिया और #Africa पर बताया जा रहा हैं।
#NASA #NationalAeronauticsAndSpaceAdministration