¡Sorpréndeme!

Etah News : तेज रफ्तार रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर पलटी, 18 यात्री घायल, एक की मौत , Bus Accident

2022-07-19 1 Dailymotion

मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई। इससे बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। वहीं एक की मौत हो गई। सूचना पर थाने की पुलिस सहित एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
सोहराब डिपो की एक बस सोमवार की शाम कानपुर से चलकर मेरठ जा रही थी। बस में 23 यात्री सवार थे। बस मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छछैना के पास नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। इसमें जसवंत निवासी चांदपुरा कन्नौज की मौत हो गई।

#etahnews #busaccident #malana #uttarpadesh