¡Sorpréndeme!

T20 World Cup: रोहित शर्मा ने किया भरोसा, अब इंडिया को यह दिलाएगा खिलाड़ी वर्ल्ड कप

2022-07-17 1 Dailymotion

टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आखिरी मुकाबला आज इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान (Old Trafford Cricket Ground) पर खेल रही है. इस मुकाबले से ही तय होगा कि सीरीज किस टीम के नाम होगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था. जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड (England) की टीम ने पलटवार करते हुए 100 रनों से मैच जीतने में सफल हुई थी. सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज खेला जा रहा है. अब देखना है कि कौन सी टीम बाजी मारती है.
#IndiavsEngland #3rdodidream11tips #dream11bestplaying11 #Teamindia